RPF Constable Result 2025 आरपीएफ कांस्टेबल रिजल्ट
RPF Constable Result 2025: रेलवे सुरक्षा बल RPF कांस्टेबल भर्ती 2025 की परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है रेलवे भर्ती बोर्ड RPF जल्द ही आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित करने वाला है यह परीक्षा 2 मार्च से 18 मार्च 2025 तक देश भर के विभिन्न केदो पर आयोजित की गई थी युवाओं अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://rrbcdg.gov.in पर देख पाएंगे परिणाम पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध होगा जिसमें पास युवाओं के रोल नंबर शामिल होंगे|

RPF Constable Bharti 2025 के तहत कुल 4208 रिक्त पदों को भरा जाएगा इस भर्ती के लिए लगभग 30 लाख युवाओं ने आवेदन किया था जिसमें से करीब 22.96 लाख युवा परीक्षा में शामिल हुए कंप्यूटर आधारित परीक्षा CBT मैं पास होने वाले युवा अगले चरण यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा PET और शारीरिक माफ तौल परीक्षा PMT के लिए बुलाए जाएंगे अंतिम चयन के लिए दस्तावेज सत्यापन DV भी होगा|
स्कोरकार्ड और कट-ऑफ अंक
परिणाम के साथ-साथ युवाओं का स्कोरकार्ड भी जारी किया जाएगा जिसमें विषय वार अंक कुल अंक और कट ऑफ स्थिति दिखाई देगी सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम पास अंक 35% और SC/ST/OBC के लिए 30% है कट ऑफ अंक विभिन्न कारकों जैसे परीक्षा की कठिनाई युवाओं की संख्या और रिएक्शन पर निर्भर करते हैं प्रत्येक RPF क्षेत्र के लिए अलग-अलग कट ऑफ सूची जारी की जाएगी|
अगला चरण PET और PMT
CBT मैं पास युवाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षा PET के लिए बुलाया जाएगा जिसमें दौड़ लंबी कूद और ऊंची कूद शामिल है इसके बाद शारीरिक माफ तौल परीक्षा PMT होगी दोनों चरण पास होने वाले युवाओं दस्तावेज सत्यापन के लिए पात्र होंगे अंतिम मेरिट सूची CBT सामान्यीकृत अंकों और PET/PMT के प्रदर्शन पर आधारित होगी|
परिणाम कैसे जांचे
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rrbcdg.gov.in पर जाएं|
- उसके बाद होम पेज पर RPF Constable Result 2025 का लिंक एक्टिव होगा उसे पर क्लिक करें|
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें|
- अब आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा|
RPF Constable Result 2025:- Important Links
Result Check | Click Here |
Check Result Notice | Click Here |
Join Telegram Group | Join WhatsApp Group |
Official Website |